रजरप्पा मंदिर के पहुंच पथ पर अहले सुबह दर्जन भर हाथियों का झुंड देखा गया,श्रद्धालुओ मे भय का माहौल !

रजरप्पा मंदिर के पहुंच पथ पर अहले सुबह दर्जन भर हाथियों का झुंड देखा गया,श्रद्धालुओ मे भय का माहौल !

सुरक्षा के ख्याल से रजरप्पा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को लगभग दो घंटे तक रोका गया, 8 बजे तक हाथियों का झुंड जंगल कीओर चले गये ।
सिद्ध रजरप्पा मंदिर तक जंगली हाथियों का झूंड पहुंचा । श्रद्धालुओ मे भय का माहौल बना हुआ है। रजरप्पा मंदिर मार्ग चितरपुर के निकट हाथियों का झुंड मंगलवार की अहले सुबह से देखा गया। रजरप्पा जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच हाथियों का झूंड विचरन करता नजर आया है। आसपास प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चितरपुर से रजरप्पा जाने वाले मार्ग पर मंदिर के पहले घाटी में 10 से 12 हाथियों का झुंड सड़क पर उतरा है। हाथियों का झुंड को देखते हुए एहतियात के तौर पर रजरप्पा जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया।वही हाथियों के झुंड के सड़क पर आ जाने के बाद रजरप्पा जाने वाले मुख्य मार्ग से लोगों का आना जाना बंद है। इस बात की सूचना वन विभाग को भी दिया गया है।
इन्हे भी पढ़े :- आम नागरिकों द्वारा कॉम्बेट ड्रेस का प्रयोग हुआ, तो होगी करवाई : झारखण्ड पुलिस
सड़क से हाथियों के हटने तक वन विभाग की टीम नही पहुंची।रामगढ़ जिला के अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में हाथियों का झूंड पहुंचा है। कुछ वर्षों से क्षेत्र में लगातार हाथियों का झुंड पहुंच रहा है। पहाड़ के तलहटी व जंगली क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात मचाना तो आमबात बनी है। जंगलों से अब हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों में घूस कर आफत मचा ने लगा है। हाथियों का झूंड मंगलवार अल सुबह मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा क्षेत्र में पहुंच चुका है। पिछले कुछ समय से रजरप्पा मंदिर जाने वाले मार्ग के आसपास जंगलों में हाथियों का बसेरा बनजाने की सूचना है।पहले भी मार्ग क्षेत्र में हाथियों का झुंड देखा गया था।रजरप्पा मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता बदलकर मंदिर भेजा जा रहा है। रजरप्पा मंदिर क्षेत्र के पुजारियों और दुकानदारों का कहना है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे है। वन विभाग को सूचना दिया गया है। घंटों बाद भी बन विभाग के लोग नहीं पहुंचे हैं। जंगली हाथियों का झूंड पास के ही वनक्षेत्र मे डेरा जमाए हूए हैं।
इन्हे भी पढ़े :- आने जाने वाले रास्ता को जेसीबी से कटवा देता है भू माफिया, नामकुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via