Img 20200930 Wa0006

ब्रह्मपुत्र मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण से कैंसर नपुंसकता, विकलांगता बढ़ रही है

आकाश शर्मा रामगढ़

गोला प्रखंड के अंतर्गत ब्रह्मपुत्र मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इंग्लैंड पावर लिमिटेड टोनागातु बरियातू कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से गोला प्रखंड की आबादी पूरी तरह प्रदूषण के चपेट में आ चुकी है इस मामले को लेकर बिनु कुमार महतो युवा टाइगर ने लोकायुक्त को आवेदन दिया है , उन्होंने बताया कि प्रदूषण से तरह तरह के संक्रमण के बीमारियां फैल रही है जैसे टीवी,कैंसर नपुंसकता, विकलांगता , किसानों की खेती और जानवरों को भी हो रही है काफी नुकसान प्रबंधक के द्वारा फैलाए जा रहे छार(डस्ट) का परत पडने से काफी फसल नुकसान होता है साथ ही जंगल सामने होने के कारण घास पत्ते पर जाने के कारण जब जानवर उसे खाते हैं तो तरह-तरह की बीमारियां के कारण जानवर मर जाते हैं ना ही इसका भरपाई कंपनी करती है और ना ही कोई सरकारी पहल कर किया जाता है। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा है कि जिसका ताजा उदाहरण जांच कर देखा जा सकता है, फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा मोटी रकम देकर प्रदूषण को लूटने का काम खुलेआम चुनौती देकर जनता की आवाज को दबाने का काम किया जाता है साथ ही सरकार के द्वारा सुरक्षा मानक का भी पालन नहीं किया जा रहा है श्रीमान लोकायुक्त महोदय को आवेदन देकर अवगत कराया जा रहा है कि गोला प्रखण्ड की जनता को हो रहे प्रदूषण से मुक्त चाहिए और साथ ही इसका निष्पक्ष जांच कर दें ताकि हम सब ग्रामीण जनता को न्याय मिल सके और फैक्ट्री प्रबंधन के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए इसके लिए हम सभी ग्रामीण जनता एवं गोला प्रखंड के सभी ग्रामीण जनता आपका सदा आभारी रहेंगे। जिसमें द्वारा फैलाई जा रही बीएमएल कमता एवं इंग्लैंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री फैक्ट्री द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की फोटो एवं बरियातू चौक से नेट पावर लिमिटेड गेट तक का जर्जर रोड का फोटो दिया है लोकायुक्त महोदय जी को अवगत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via