Img 20210531 Wa0032

कोविड-19 के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने किया सभी कोषांगों की समीक्षा.

राँची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में कोविड-19 के रोकथाम हेतु गठित जिलास्तरीय विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से उपायुक्त ने किये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निदेश दिये।

बैठक मे सबसे पहले उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कोरोना संक्रमण के दौरान कोषांगों और संबंधित पदाधिकारियों के कार्यांे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम की उपलब्धि है कि हम कोरोना को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हुए है। कोरोना से जंग जारी है अब हमें अपने अनुभवों से सीख लेते हुए आगे कार्य करने की आवश्यकता है ताकि कोरोना को जड़ से समाप्त किया जा सके।

सीएचसी रेसलदार में शुरु होगा पोस्ट कोविड ओपीडी
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल और शहरी सामुदायिक केन्द्र रेसलदार डोरंडा में कोविड मरीजों के अद्यतन स्थ्तिि की जानकारी ली। संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएचसी रेसलदार में चार मरीज इलाजरत है जिन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि अब कोरोना के मरीज आते हैं तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा। उन्होंनंे सीएचसी रेसलदार में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरु करने का निदेश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने जिला में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां मरीज स्वस्थ हो चुके है वहां से कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करें। होम आइसोलेशन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने होम आइसोलेशन के मरीजों को ससमय मुख्यमंत्री कोरोना किट उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने आइसीएमआर, सीवी और फैसिलिटी ऐप में अद्यतन डेटा अपलोड करने का निदेश दिया। काॅन्टैक्ट टेªसिंग, एंबुलेंस, वाहन एवं अन्य कोषांगों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिये।

ब्लैक फंगस को लेकर रिपोर्ट तैयार करने का निदेश
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने जिला में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। ब्लैक फंगस के संबंध में उन्होंने फाॅर्मेट तैयार कर रिपोर्ट देने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख करें कि मरीज की होम आइसोलेशन हिस्ट्री है या नहीं, उसे स्ट्राॅयड दिया गया या नहीं, क्या मरीज स्टीमिंग करता था, क्या उसे डाॅयबिटीज है और क्या उसे इंडस्ट्रियल आॅक्सीजन मिला?

टीकाकरण पर फोकस, भ्रांतियां दूर करने का निदेश
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला में वैक्सीनेशन कार्य की विस्तार से समीक्षा की गयी। उन्होंने पदाधिकारियों से टीकाकरण पर फोकस करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिला को जितने वैक्सीन उपलब्ध करायें गये है सभी का समुचित उपयोग करें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि टीके की बर्बादी न हो। टीकाकरण को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए उपायुक्त ने व्यापक स्तर पर जागरुकता फैलाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में जाकर जनप्रतिनिधियोें से मिलें, उनका वैक्सीनेशन करायें और उनके माध्यम से लोगों को टीका लेने के लिए जागरुक करें।

उपायुक्त की अपील, टीका अवश्य लें
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने एक बार फिर से रंाचीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वो सावधानी बरतें। अभी भी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और टीका अवश्य लें। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के लिए आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, साथ ही 18-45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों से भी उपायुक्त ने टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा इस बात का ध्यान रखें कि पहला और दूसरा डोज एक ही हो।

उपायुक्त ने की टीम की प्रशंसा, पदाधिकारियों ने साझा किये अपने अनुभव
बैठक दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने आपदा की घड़ी में पदाधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कई पदाधिकारी इस दौरान कोविड पाॅजिटीव भी हुए और अपने कार्य का निर्वहन भी करते रहे, जो काबिले तारीफ है। जिला प्रशासन की पूरी टीम एकजुट होकर लगी रही, मुझे आप सब पर गर्व है। बैठक दौरान उपाुक्त ने पदाधिकारियों से उनके अनुभव के बारे मंे भी पूछा। कई पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह दबाव से निपटते हुए उन्होंने अपने कार्यों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via