20210106 210239

आरजेडी ने ओरमांझी में महिला की निर्मम हत्या एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर जानलेवा हमला किए जाने का निंदा किया.

Team Drishti.

राँची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि ओरमांझी में महिला की निर्मम हत्या से संबंधित जानकारी लेने हेतु राजद की एक उच्चस्तरीय टीम ओरमांझी स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर वहां के स्थानीय लोगों से संबंधित मामले की जानकारी ली एवं कहा कि कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा महिला की निर्मम हत्या किए जाने की राजद घोर निंदा करती है।

झारखंड के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के काफिले पर जानलेवा हमला किए जाने की भी घोर निंदा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की गरज से माननीय मुख्यमंत्री के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया जो ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। श्री सिंह ने दोनों मामले में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है एवं कहा है कि जांच के बाद पर्दे के पीछे का चेहरा बेनकाब हो जाएगा एवं दोषी बख्शे नहीं जाएं।

पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ राजद नेता राधा कृष्ण किशोर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर अधिकतर उत्पीड़न का मामला सामने आया है जो सभ्य समाज के लिए कलंक है। ओरमांझी में महिला पर के हुए निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए श्री किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सभी को शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार प्राप्त है पर जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया वह मामला बहुत गंभीर एवं सोची समझी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। श्री किशोर ने राज्य सरकार से इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति भविष्य में ना हो सके। श्री कृष्णने आगे बताया कि इस संदर्भ में बहुत जल्द राजद की एक उच्चस्तरीय टीम झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलेगी।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड के श्रमनियोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन के काफिले पर जानलेवा हमला किया जाना घोर निंदनीय है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आगे कहा कि कानून अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है हर हाल में दोषी लोग कानून के शिकंजे में होंगे एवं गलत करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।श्री भोक्ता ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार बहुत बेहतर कार्य कर रही है। झारखंड में गठबंधन की सरकार बनते हैं पूरा राज्य सहित पूरा देश कोरोना महामारी से प्रभावित था जिसका असर आज तक है फिर भी झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों के हित से लेकर आम लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी ,बिजली ,सफाई, रोजगार के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार गंभीर है एवं विकास के लिए सदा कार्यरत है।

माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने आगे कहा कि कौशल विकास योजना के तहत लोगों को प्रशिक्षण देते हुए पूरे राज्य में विकास की गंगा बहाई जाएगी साथ ही साथ हर व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने हेतु राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड को हर हाल में खुशहाल एवं विकसित राज्य बनाने हेतु राज्य सरकार हरसंभव कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, वरिष्ट राजद नेता राधा कृष्ण किशोर, माननीय श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, राजेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम, स्मिता लकड़ा, बिहार से आए जहानाबाद के विधायक सुदई यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार , गौरी शंकर यादव, राजेश रौशन, शैलेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र महतो, इम्तियाज वारसी, अवधेश पाल, सुनीता चौधरी, शतरूपा पांडेय, अंजल किशोर ,पिंकी यादव ,आशुतोष शेखर ,कमलेश यादव ,सुनील पटेल ,कैसर जहां ,गफ्फार अंसारी ,प्रियंका सिंह सहित अनेक गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via