20210216 195419

श्रद्धालुओं की श्रद्धा को नमन : उपायुक्त.

देवघर : बसंत पंचमी के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मंदिर निरीक्षण के क्रम में मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर बैद्यनाथ धाम पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं के साथ भजन कीर्तन का आनंद लेकर उनके बीच सप्रेम उपहार स्वरूप धोती का वितरण किया गया। साथ ही उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं होने वाली समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान मौके पर उपस्थित बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव व उनकी धर्मपत्नी एवं प्रशिक्षु आई.ए.स श्री संदीप मीणा ने देवतुल्य श्रद्धालुओं के बीच सप्रेम धोती का वितरण किया।

इसके अलावे मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आने वाले सभी देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via