20210210 204600

निजी स्कूल नही खुलने से स्कूल प्रबंधन परेशान, आंदोलन की तैयारी में.

रांची : आज दिनांक 10 फरवरी 2021 दिन बुधवार को झारखण्ड इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (JISA) के इकाई झारखंड मुस्लिम मनोरेटी स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में हिंदपीढ़ी सिकंड स्ट्रीट सीटी पब्लिक स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई। कांफ्रेंस में जिसा के प्रवक्ता मो उस्मान ने प्रेस को बताया कि दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हुआ। गैर मान्यता प्राप्त नीजी विद्यालय के संगठनों के द्वारा गठित झारखण्ड इंडिपेडेंट स्कूल अलांयस के बैनर तले 6 एवं 7 फरवरी को बोकारों जिले में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसे केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में मान्यता के शर्तों में संशोधन के साथ लचीला बनाया जाय।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में करीब एक वर्ष से राज्य भर के बंद विद्यालयों को खुलवाने के लिये संघर्ष करेगी। वर्मा ने कहा कि देश के अन्य राज्य विद्यालय खोलने की घोषणा कर रहें है। अतः हम सबों का सब्र का बांध टूट रहा है क्योंकि हमारी चिंता विद्यालय से जड़े हजारों कर्मियों के साथ लाखो बच्चों के संदर्भ में है जो शिक्षा से वंचित हो रहे है। वर्मा ने कहा कि 28 फरवरी 2021 तक सरकार विद्यालय खोलने का आदेश पारित नहीं करती है तो जिसा के बैनर तले 1 मार्च 2021 को हम सब राँची में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष उपवास करने का कार्य करेंगे।

शिविर में सर्वसम्मति से वर्तमान केंद्रीय कमेटी को 6 महीने का विस्तार देते हुए 5 नए पदाधिकारी को मनोनीत किया गया। एवं सभी जिलों में संयोजक मंडली का गठन कर लिया गया। आंदोलन की सफलता के लिये मो उस्मान, सर्वेश दूबे, अक्षय सिंह, एवं दिनेश साहू को 4 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया। आगे यह भी निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी 2021 को राँची में एक जीसा के पदाधिकारों की बैठक होगी। जिसमें संघर्ष की तैयारियों का जायगा लिया जायगा।

इसके लिए प्रदेश के प्रवक्ता मो0 उस्मान, संगठन मंत्री अक्षय सिंह जिसा सचिव सर्वेश दूबे को अधीकृत किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में मो मसूद कच्छी, पीके रथ, मो महताब, सैयद अंसारुल्लाह, गुलाम गौस, मसीहुद्दीन, हाफिज मो कलाम, महताब आलम, मो मोजाहिद समेत कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via