Videocapture 20200923 114256

मैट्रिक और इंटर टॉपर को मिला ऑल्टो कार

दृष्टि ब्यूरो,
                                      
झारखंड के मेधावी छात्रों को आज शिक्षा मंत्री की ओर से शानदार गिफ्ट दिया गया. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बिनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर आज मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को अल्टो कार तोहफा दिया है. इस साल के मैट्रिक टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार को शिक्षा मंत्री सम्मानित किया और अल्टो कार की चाबी सौंपी.

गौरतलब है कि मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटिहार 98 फ़ीसदी अंक के साथ राज्य भर में टॉपर रहे तो वहीं गिरिडीह के एसआरएसएस आर उच्च विद्यालय सुरिया के अमित कुमार ने 91.4 प्रतिशत के साथ साइंस के टॉपर रहे हैं. वहीं मंत्री जी नें कहा कि बोकारो जिले में मैट्रिक और इंटर में ओवरऑल टॉपर को मोटरसाइकिल दिया जाएगा और 75 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जागनाथ जगन्नाथ महतो ने आज यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष से जितने विद्यार्थी टॉपर होंगे उनको गोद लेकर जो बनना चाहे उसे हम बनाएंगे. उन्होनें कहा विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो इसके लिए शिक्षा मंत्री से जितना हो पाएगा वह किया जाएगा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via