Img 20210405 Wa0041

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी करें कोविड नियमों का अनुपालन.

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज TalkToDC कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 70 से अधिक प्रज्ञा केन्द्रों से लोगों ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा अपनी समस्याओं व सुझावों को डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयन तारा केरकेट्टा के समक्ष रखा गया। इस दौरान एक-एक कर प्रखण्ड वार तरीके से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के फरियदीयों की समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त किया कि उनके सभी समस्याओं की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। साथ हीं डीआरडीए निदेशक ने कई लोगों को तय समय के अनुसार कार्यालय आकर मिलने को कहा गया, ताकि उनकी समस्याओं का सही तरीके से निराकरण किया जा सके।

साफ-सफाई व मास्क का शत प्रतिशत करें सभी उपयोग
इसके अलावे टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर सभी को सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ हीं अपने-अपने स्तर से लोगों को कोविड वैक्सिनेशन व कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते रहें, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। सबसे महत्वपूर्ण सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालक अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण व वैक्सिन के प्रति जागरूक करें, ताकि शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का कार्य करने के अलावा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक व सतर्क किया जा सके।

इसके अलावे #TalkToDC कार्यक्रम के दौरान ज्यादातर समस्याएं सामाजिक सुरक्षा अधीन मिलने वाले विधवा पेंशन, वृद्धा पेन्शन, दिव्यांग्ता पेंशन, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत दी जाने वाली अनाज, राशन कार्ड नहीं बनने संबंधी, शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डीआरडीए निदेशक ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर करने के अलावा पूर्व के लंबित मामलों को ससमय दुरूस्त करते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।

कार्यक्रम के अंत में डीआरडीए निदेशक ने सभी ग्रामीणों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। हमें पूरी सावधानी रखने की जरूरत है। सामाजिक दूरी बनाकर रहें व मास्क आवश्यक पहने। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग डाॅ0 सत्येन्द्र चैधरी, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी मैनेजर श्री सत्यम प्रकाश एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via