Img 20201031 Wa0002

स्नैप सर्विसेज एप हुआ लॉन्च.

रांची : फ्रेडजाइल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा स्नैप सर्विसेज एप की रांची प्रेस क्लब में शनिवार को लॉचिंग की गई। इस एप के जरिए  रांची वासियों को सारी डोर स्टेप सर्विसेस किफायती दरों पर आसानी से मिलेगी। एप की लॉन्चिंग के दौरान स्नैप सर्विसेज एप के डायरेक्टर अतिशय गुप्ता ने बताया कि रांची वासियों को डिजिटल एप के जरिए डोर स्टेप सर्विसेस पहुंचाना है। रांची डिजिटल हो चुका है, रांची के 15 लाख से अधिक लोग स्मार्ट फोन यूजर है। जो रोजाना डिजिटल बैंकिंग, डिजीटल मार्केटिंग, डिजीटल शॉपिंग, डिजीटल खाना मंगवाते है। यहां तक कि अब लोग खबरे पढ़ने के लिए भी डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी छह महीने में हमरा लक्ष्य है कि हम स्नैप सर्विसेज को झारखंड के पांच बड़े शहरों में लॉन्च करेंगे, जिसमें जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग और उप राजधानी दुमका शामिल्र हैं। इसके बाद धीरे धीरे इस सेवा को अन्य छोटे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाएगा।

अतिशय ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम स्नैप सर्विसेज एप के माध्यम से पलंबर, कारपेंटर, पेंटर, हेयर ड्रेसर, मेप अप एक्सपर्ट, मेहंदी एक्सपर्ट, गार्डनिंग, पेट सर्विस, रिपेयरिंग समेत तमाम जरूरत की सर्विसेज को रांची वासियों तक पहुंचाएंगे। साथ ही कोरोना महामारी के बीच जिनकी नौकरी चली गई है, उन्हें उनके ही शहर में रोजगार उपलब्ध करना है। ताकि इससे पल्रायन रुक सके। कंपनी की सीईओ अदिती गूंजा ने बताया कि इस एप काफी आसान बनाया गया है आपके एक क्लिक पर आपको सारी सेवाएं आपके सामने खुल जाएगी। प्ले स्टोर से यह एप आप डाउलोड कर सकते है। काफी कम एमबी का बनाया गया है ताकि आप अपने मोबाइल पर आसानी से कैरी कर सकते है। इससे पहले डोर स्टेप सर्विसेस महानगरों में मिला करती थी पर अब रांची जैसे बड़े शहरों में भी इस तरह की सर्विसेस की डिमांड देखी जा रही है।

स्मार्ट लोग डोर स्टेप सर्विसेस किफायती दरो में बेहतर सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। कस्टमर जिस सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं वह सर्विस आपके घर में एक घंटे के अंदर आपको मिल जाएगी। हमारे पास हर क्षेत्र के लोग जुड़े हुए है उन्हें रोजगार प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। मौके पर कंपनी के प्रोजेक्ट असिस्टेंट डायरेक्टर अदित्य सिंह, निधि रानी, मनोरमा सिंह, राहुत्र सिंह, कम्पनी के कंसलटेंट संतोष गुप्ता, एसबी गुप्ता, अर्चना गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via