Img 20201115 Wa0080

छात्रों ने आवेदन देकर के लातेहार स्टेशन में ट्रेन ठहराव का किया मांग.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार : लातेहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार के तत्वधान में मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेल धनबाद को लातेहार रेलवे स्टेशन प्रबंधक के प्रतिलिपि एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से यह कहा गया कि लातेहार जिला मुख्यालय में बनारस रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 18612, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस नंबर11447,11448 और सासाराम रांची एक्सप्रेस नंबर18635,18636 लातेहार रेलवे स्टेशन में तिन एक्सप्रेस ठहराव करने की मांग की।

मौके पर जिला संयोजक रमेश उरांव ने कहा लातेहार मुख्यालय के पास के स्टेशन में इन सभी ट्रेनों को नहीं रुकने से विद्यार्थियों को साथ ही साथ आम जनताओ को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अभाविप लातेहार यह मांग की है की अगर लातेहार मुख्यालय में ट्रेनों की ठहराव नहीं होती है तो विद्यार्थी लातेहार से रांची जाने में बहुत परेशानी होती है, इसलिए अभाविप लातेहार रेल मंत्रालय से मांग करती है कि लातेहार मुख्यालय में जल्द से जल्द ट्रेन रुकने की अनुमति दें।

छात्र नेता नागमणि ने कहा कि मोदी जी के सिद्धांत के अनुसार ट्रेन रुकना जरूरी है मोदी के नाम पर वोट लेने वाले को आगे आनी चाहिए। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक रमेश उरांव, नागमणि कुमार
जिला जनजाति छात्र प्रमुख, कमलेश उरांव, कौशल किशोर, नगर मंत्री मिलन शुक्ला, अभय कुमार, कुलदीप गुप्ता, रामवीर सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via