20210208 150632

गरीब बच्चों तक शिक्षा को मुफ्त में मुहैया कराने की मुहिम पर वार्ता हुई.

राँची : राष्ट्रीय प्रवासी लीग के राष्ट्रीय महासचिव श्री एम एस अल्वी के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश कमेटी की एक खास बैठक बरियातू रांची स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें पार्टी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने एवं वैसे गरीब बच्चों तक शिक्षा को मुफ्त में मुहैया कराने की मुहिम पर वार्ता हुई। केरला से आए श्री अल्वी ने कहा कि हमारी पार्टी राजनीतिक होने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में पूरे देश में कार्य करती है, खासकर शिक्षा के क्षेत्र में हमारी पार्टी का लक्ष्य है कि हम गरीब से गरीब तबके के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराएं एवं उन्हें रोजगार से जोड़ें ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके।

उन्होंने कहा इसके लिए हमारी पार्टी के कई अलग अलग शाखाएं हैं जो इस कार्य को करने में सक्षम है। और जिनके द्वारा हम इन कार्यों को संपन्न करते हैं। इसी शिक्षा मिशन के तहत श्री अल्वी ने इटकी और नगड़ी ब्लॉक का भ्रमण किया और वहां पर चल रहे इस शैक्षणिक मिशन से जुड़े लोगों से बातचीत की एवं उन्हें आगे की रणनीति से अवगत कराया। श्री अल्वी के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशरफ हुसैन, प्रदेश महासचिव मोहम्मद साजिद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन प्रदेश, सचिव शान उल हक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फजल इमाम एवं प्रदेश मुस्लिम यूथ लीग संयोजक इरफान खान एवं तबरेज अहमद ने क्षेत्र का भ्रमण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via