Img 20201031 Wa0041

सामूहिक प्रयास से ही कायम रहेगी देश की एकता व अखंडता: उपायुक्त

Dumka, Shaurabh Sinha.

साहिबगंज : लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिले के उपायुक्त राम निवास यादव एवं वन पदाधिकारी विकास पालीवाल ने पटेल चौक स्थित साहिबगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उपायुक्त ने कहा भारत पूरे विश्व मे अपने सद्भावना के लिए जाना जाता है, इसलिए हमें देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वे अपने परिवार तथा समाज के लोगों के साथ एकता और सामंजस्य बनाये रखने में कामयाब होंगे तो निश्चय ही देश की एकता और अखंडता में अपना सहयोग कर सकेंगे। कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रण लें कि विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय, जाति के लोग आपसी प्यार और सद्भावना के साथ एक-दूसरे का सम्मान करते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। जयंती पर राष्ट्रीय एकता बनाये रखने का लिया संकल्प।

लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज़िले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल को उनके दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व अतुल्य योगदान के लिए याद करते हुए उन्हें उन्हें याद किया। राष्ट्रीय एकता को अक्षुन्न बनाये रखने के उधेश्य से सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सत्यनिष्ठा से सपथ लिया कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया। मौके पर उपायुक्त के अलावे, जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, निदेशक एनईपी मंजू रानी स्वांसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम, उप निर्वाचन पदाधिकारी बालकृष्ण महतों आदि उपस्थित रहे।

One thought on “सामूहिक प्रयास से ही कायम रहेगी देश की एकता व अखंडता: उपायुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via