Img 20201030 Wa0069

चोरों ने दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायरिंग.

Giridih, Dinesh.

गिरिडीहः गिरिडीह सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समीप संचालित बनियाडीह स्टोर में चोरों के गिरोह ने चोरी करने का प्रयास किया। स्टोर में चोरी करने आये चोरों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए दो रांउड हवाई फायरिंग भी किया, लेकिन स्टोर में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड ने चोरों से पूरे बहादुरी के साथ मुकाबला किया। इस दौरान दोनों गार्ड ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले चोर फरार हो गए।

घटना की जानकारी सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने शुक्रवार की सुबह मुफ्फसिल थाना पुलिस को लिखित रुप में दिया है। मामले की जांच में पुलिस भी जुट गई है। फिलहाल किसी अपराधी का पहचान नहीं हो पाया है। घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे का है, जब बनियाडीह स्टोर में एक साथ करीब 15 से 20 की संख्या में अपराधी घुस गए। स्टोर में घुसे अपराधी चेहरे पर नकाब लगाएं गए थे, इस वजह से किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पायी। जिस वक्त सारे अपराधी स्टोर के भीतर घुसे उस वक्त स्टोर में आर्म्स गार्ड जयप्रकाश वर्मा और सिक्यूरिटी गार्ड मो. रज्जाक समेत कुछ और गार्ड ड्यूटी पर थे। स्टोर पर गार्डो को देखकर एक अपराधी ने दहशत फैलाने के लिए हवा में दो रांउड गोली भी फायरिंग किया। इस दौरान स्टोर के गार्डो ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को भगाने लगे। इस बीच एक गार्ड ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को भी दिया। पहले से गश्ती कर रही मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी वक्त रहते स्टोर पहुंच गई। लेकिन इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले सारे अपराधी भाग खड़े हुए। बतातें चले कि इसे पहले भी सीसीएल के वर्कशाॅप और स्टोर में अपराधी तांडव कर चुके है। वर्कशाॅप और स्टोर से सीसीएल के बड़े पाटर्स चुराने के लिए कई बार हमला कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via