Img 20210114 Wa0059

सड़क किनारे सब्जी बेचने वालो को प्रबंधन ने हटाया, सब्जी मंडी मे कराया शिफ्ट.

खलारी : पिपरवार के बचरा चार नम्बर चौक स्थित बस स्टैण्ड के समीप सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले को स्थानीय प्रबधंन और प्रशासन द्वारा हटाया गया और सभी सब्जी दुकानदारो को बचरा सब्जी मंडी मे शिफ्ट कराया गया।जानकारी के अनुसार सड़क किनारे सब्जी दुकान लगाने से हादसे का डर बना हुआ था, जबकि सीसीएल प्रबंधन द्वारा सब्जी बेचने के लिए मंडी का निर्माण कराया गया है, बावजुद इसके कुछ लोग सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेच रहे थे। इसकी सूचना पाकर पिपरवार जीएम अजय सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और सभी को सब्जी मंडी मे दुकान लगाने का आदेश दिया।

जिसके बाद एरिया सिक्युरीटी ऑफिसर अरुण कुमार महतो और पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालो को मंडी शिफ्ट कराया, साथ ही सड़क किनारे दुकान लगाने पर कड़ी कारवाई करने की बात कही। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोग हादसे का शिकार हो चुके है,और हादसे को रोकने के लिए प्रबधंन और प्रशासन द्वारा यह कारवाई की गई है। प्रबंधन का कहना है कि लाखो रूपये खर्च कर सब्जी मंडी बनायी गई है,नजिसमे शेड, चबुतरा, बिजली, पानी आदि की सुविधा दी गई है, बावजुद कुछ सब्जी दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाते है, जिसे देखकर अन्य लोग भी सड़क किनारे दुकान लगा रहे है,जिससे दुर्धटना की आंशका बढ़ गई थी, इसके रोकथाम के लिए यह कारवाई की गई है।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via