20210105 215828

मैं घर पहुंचा तब पता चला कि कुछ लोग मेरे इंतजार में घात लगाए बैठे थे : मुख्यमंत्री.

Team Drishti.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने काफिले में हुए हमले की घटना की प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कल की घटना घर जाने के बाद पता चला कि कल कुछ घटना घटी है। मुझे रास्ता दिखाने के लिए लोग आगे आगे चलते हैं और वे जिधर जिधर गए मैं उसके पीछे पीछे चला गया और घर पहुंच गया । तब मुझे इसकी जानकारी मिली कि कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे हुए थे। जब उसका प्रयास सफल नहीं हो पाया तो वह उपद्रव करने के कार्यों में लग गए है।

उन्होंने कहा अगर इस तरह की हरकतें हैं तो प्रशासन इसे गंभीरता से लेगी , जो भी लोग होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। देखिए रांची बहुत छोटा शहर है, लगभग हम आप एक दूसरे के चेहरे को जानते हैं। कौन लोग किसके हैं वे अच्छी तरह से जानते हैं। कानून दल और पार्टी देखकर काम नहीं करती वह गलत कार्यों पर और गलत हरकतों पर अपनी कार्रवाई करता है।

वही ओरमांझी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो प्रयास पुलिस प्रशासन का ही है जो अब खबरों में है। प्रयास जारी है और सरकार कोई भी खबर छिपाने के पक्ष में नहीं है हर चीज आपके समक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via