Videocapture 20210118 162436

पानी के लिए संघर्ष करती महिलाएं.

जामताड़ा : जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड स्थित इरकिया गांव में पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर तक जाना पड़ता है। गांव में चापाकल खराब रहने से पूरे गांव की महिलाएं स्कूल के चापाकल से ले पानी ले जाती है। ग्रामीणों ने बताया हमलोग पानी के लिए बहुत कष्टदायक जीवन व्यतीत कर रहे है। कई बार प्रशासन को इनकी सूचना देने के बावजूद अभी तक गांव में पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के विधायक इरफान अंसारी को हम लोगों ने दो बार जिताया और उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द ही गांव में पानी की समस्या को मैं समाप्त कर दूंगा। लेकिन आश्वासन देने के बावजूद भी आज तक कोई पहल नहीं हुई।

Img 20210112 Wa0021

गांव वालों का कहना है कि हमलोग आधा किलोमीटर दूरी तय कर पानी लाने के लिए इरकिया स्कूल जाते हैं, यह बहुत दुख की बात है। लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि फिर क्या गांव में जल्द से जल्द पानी की समस्या का निपटारा करें। हालांकि इस संबंध में जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने गांव में पानी के संकट को दूर करने का आश्वासन दिया है अब देखना है कि कब तक गांव के चापाकलों की मरम्मत ही होती है और ग्रामीणों को पानी मिल पाता है।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via